शुक्रवार, 7 मई 2010

अस्पताल बीमार है


अस्पताल बीमार है
गैस का मर्ज है
पेट में दर्द है
बढ़ रही पीड़ है
ओपीडी में भीड़ है
ठीक मौका ताड़ कर
पर्ची का जुगाड़ कर
डॉक्टर के सामने पहुंचा मरीज है
बेवक्त उठता है, दर्द बदतमीज है
डॉक्टर की मजबूरी है
टेस्ट पहले जरूरी है
पर टका सा जवाब है
कि एक्सरे मशीन खराब है
स्टाफ की कमी है
नर्स मोबाइल पर रमी है
अब मरीज हैरान है
और तीमारदार परेशान है
टेक्रीशियन बेकार है
डॉक्टर लाचार है
मरीज की छोडि़ए
अस्पताल बीमार है।

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें