रविवार, 31 मई 2009
हिमाचल ने दिए प्यार के फूल
मंडी. बेशक प्रदेश में वेलेनटाइन-डे का अभी ज्यादा क्रेज न हो, लेकिन वेलेनटाइन डे के चलते हिमाचली फूलों की भारी मांग है। हिमाचल में फ्लोरीकल्चर का कारोबार 26 करोड़ के पार हो गया है। इस व्यवसाय से प्रदेश के 2500 परिवार जुड़े हैं। प्रदेश में 584 हैक्टेयर में फूलों की खेती की जा रही है। प्रदेश के सभी जिलों में इस व्यवसाय से लोग जुड़ रहें हैं। प्रदेश की ठंडी जलवायु, नमीयुक्त भूमि और आद्र्रता को इसके लिए उत्तम माना गया है। पॉलीहाउस में पूरे साल इनका उत्पादन किया जा रहा है। प्रदेश में विदेशी फूलों का कारोबार 1992-93 में शुरू हुआ। इसमें सबसे पहले सोलन, शिमला, कांगड़ा और चंबा में इसका उत्पादन शुरू हुआ। इसके बाद हर साल उत्पादन बढ़ता गया।...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें