रविवार, 14 जून 2009

अपनी कमजोरी से हरे काँगड़ा और शिमला


अपनी कमजोरी से हारे काँगड़ा और शिमला
वीरभद्र सिंह बोले, हमीरपुर में नारेन्द्र ठाकुर का प्रदर्शन रहा शानदार
इस्पात मिनिस्टर की हिमाचल में दो स्टील प्रोसेसिंग कारखानों की घोषणा
विनोद भावुक ।
वीरभद्र सिंह को इस बात् का बेहद मलाल है की लोकसभा चुनाव में काँगड़ा और शिमला में कांग्रेस को अपनी कमिओं के चलते मामूली अन्तर से बीजेपी से हारने को मजबूर होना पड़ा। प्रचार के लिए वह हमीरपुर, काँगड़ा ओ शिमला जन चाहते थे , लेकिन उन्हें हेलीकॉप्टर ही उपलब्द नहीं करवाया गया । उनका कहना है कि हमीरपुर में नरेंदर ठाकुर ने हार के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है । uनका मुकाबला प्रदेश के मुख्यमंत्री के बेटे के साथ था। दूसरी ओर नरेंदर को टिकेट देने से पहले खूब ड्रामा हुआ। पहले टिकेट नरेंदर को मिला, फ़िर मदन लाल को टिकेट मिला ओर आख़िर में फ़िर नरेंदर ठाकुर को टिकेट दे कर मदन में उतरा गया । एसे में उनके पास प्रचार के लिए वकत ही नहीं मिल पाया। इसके बावजूद नरेंदर ने बीजेपी उम्मीदवार की लीड को एक लाख से ज्यादा कम कर दिया। सेंटरमें इस्पात मंत्री बनने के बाद मंडी पहुंचे वीरभद्र सिंह ने कहा की प्रदेश में दो स्टील प्रोसेसिंग कारखाने खोले जायेंगे .

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें