
दिल्ली से आई मंडी को बधाई
पब्लिक काउज रिसर्च फोंडेशन के अरविन्द केजरीवाल ने आरटीआई ब्यूरो मंडी के प्रदेश संयोजक लवन ठाकुर को आरटीआई की फील्ड में शानदार कम करने पर बधाई दी है । अपने सन्देश में केजरीवाल नें कहा है कि लवन ठाकुर के इस कम से समाज का भला हुआ है और उनके इस प्रयास से प्रदेश के और लोगों में भी आरटीआई को ले कर जागरूकता आई है।