शनिवार, 21 नवंबर 2009

बिलासपुर -लेह रेल लाइन का सर्वे पूरा

बिलासपुर -लेह रेल लाइन का सर्वे पूरा
शिमला. सामरिक दृष्टि से अहम 65 हजार करोड़ के रेल प्रोजेक्ट बिलासपुर -लेह रेल लाइन का सर्वे पूरा हो चुका है। इसी के साथ जोगेंद्रनगर से मंडी भी रेल मार्ग से जुड़ने वाला है। पठानकोट—जोगेंद्रनगर नेरो गेज रेल मार्ग की जगह ब्रॉडगेज रेल का सपना भी जल्द ही आकार लेने वाला है।
राज्यसभा में सीमा क्षेत्रों में रेल लाइन के विस्तार पर एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल राज्य मंत्री ई अहमद ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोगेंद्रनगर-मंडी के बीच नई रेल लाइन बिछाने केलिए सर्वे पूरा कर लिया गया है। रेल मंत्रालय अब सर्वेक्षण रिपरेट तैयार कर रहा है। बिलासपुर—लेह रेल लाइन के लिए मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फरवरी 2008 में पत्र लिखा था।प्रदेश सरकार ने इस रेल मार्ग के निर्माण के लिए ट्रांस हिमालयन रेलवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से सितंबर 2008 में प्री फिजिबिलिटी सर्वे करवाया था, जिसे केंद्र की तकनीकी टीम ने अप्रूव कर लिया था। हालांकि प्रदेश कांग्रेस के लीडर इसे प्रदेश भाजपा सरकार का डे ड्रीम कहते रहे हैं। पठानकोट—जोगेंद्रनगर नेरो गेज लाइन की जगह ब्रॉड गेज लाइन बिछाने के लिए रेलवे मंत्रालय ने सर्वे शुरू कर दिया गया है। इस रेल लाइन को लेह—बिलासपुर रेल लाइन का हिस्सा बनाने के लिए इसको ब्रॉडगेज करने और मंडी तक इसका विस्तार करने का अनुरोध रेल मंत्रालय से मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने किया था।

3 टिप्‍पणियां :