रविवार, 16 मई 2010

कांगड़ा जिला के दस ब्लॉक में 205 शिकायतें हुई दर्ज

नरेगा की लूट, नगरोटा को छूट

नगरोटा विकास खंड में पहुची नरेगा को लेकर सबसे ज्यादा 66 शिकायतें

रैत ब्लाक में आईं 48 शिकायतें, बीडीओ लंबागांग के पास 24 ्रशिकायतें

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना(मनरेगा) के नाम पर जिला कांगड़ा में धडल्ले से सरकारी फंड का मिस यूज हो रहा है। केंद्र की इस योजना के तहत पंचायतों के विकास के लिए मिले धन की हेराफेरी के अलावा कम भुगतान, देरी से भुगतान जैसे मामले भी खुल कर सामने आ रहे हैं। कांगड़ा जिला में वर्ष 2008- 09 में मनरेगा को लेकर जिला के विभिन्न 10 ब्लॉकों में 205 शिकयतें दर्ज हुई हैं। आंकड़े गवाही भरते हँैं कि मनरेगा की लूट में नगरोटा बगवां को जैसे छूट मिली हो। इस ब्लॉक में सबसे ज्यादा 66 शिकायतें मनरेगा को लेकर दर्ज हुई । यहां सबसे ज्यादा 27 शिकायतें मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास के लिए आए सरकारी धन की हेराफेरी से संबंधित है जबकि 39 शिकायतें मिसयूज ऑफ अथवा दूसरी प्रकृति की हैं। लंबागांव ब्लॉक में मनरेगा से सबंधित 29 शिकायतें बीडीओ ऑफिॅस तक पहुंची हैं। लंबागांव के बाद रैत ब्लॉक 48 श्किायतों के साथ दूसरे तीसरे नंबर पर है। यह खुलासा आरटीआई ब्यूरो के सदस्य जगदीप ठाकुर की ओर से डीसी कांगड़ा से प्राप्त जानकारी में हुआ है। आरटीआई ब्यूरों के संयोजक लवण ठाकुर का कहना है कि मनरेगा की शिकायतों से सबंधित आधी अधूरी सूचना उपलब्ध करवाई गई है, इस बोर में डीसी कांगड़ा के पास सूचना अधिकार कानून के तहत फस्र्ट अपील दायर की गई है।

15 दिन का नाम, 15 माह बाद भी नाकाम

मनरेगा कार्यक्रम में आने वाली शिकायतों को 15 दिन में समाधान करने का प्रावधान है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि 15 माह बीत जाने के बावजूद मनरेगा की कई श्किायतों का निपटारन करने में जिला कांंगड़ा प्रशासन नाकाम साबित हुआ है। अभी तक भी इस बारे आई 17 शिकायतों का कोई निपटारा नहीं हो पाया है और विभिन्न चरणों में लंबित पड़ी हैं। आरटीआई ब्यूरो ने इस बारे में भी डीसी कांगड़ा से सूचना मांगी है कि आखिर निर्धारित समय अवधि में किन कारणों से ऐसी श्किायतों का निपटारा नहीं हो पाया है।

किस ब्लॉक में कितनी शिकायतें

ब्लॉक शिकायतों की संख्या

नगरोटा बगवां 66

रैत 48

लंबागांव २९

कांगड़ा 24

परागपुर १०

इंदौरा १०

देहरा ०७

धर्मशाला ०६

बैजनाथ ०२

नूरपुर 03

कुल शिकयतें 205

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें