गुरुवार, 28 मई 2009

राजा का सूर्य उदय, पंडितजी का सूरज अस्त



राजा का सूर्य उदय, पंडितजी का सूरज अस्त
दखल : विनोद भावुक
प्रदेश में कांग्रेस की सियासत में साथ साथ शुरुआत करने
वाले दो दिग्गज इस लोकसभा चुनाव के बाद अलग
दिशाओं की और चलने शुरू हो गये हैं ।
की ऊम्र में जहाँ सुखराम अपनी पारी को समेटने की
घोषणा कर रहे हैं तो वीरभद्र सिंह ७५ साल की ही उम्र में
सियासत की नयी पारी की एक बार फ़िर से धमाकेदार
शुरुआत कर रहे हैं । दिल्ली की सरकार में राजा का
केबिनेट मंत्री बनाना उनके सियासी जलवे की झलक
भर है । राजा का एक बार फ़िर से सूरज उदय हो रहा
है उधर पंडित सुखराम की सियासत का सूरज अस्त
हो रहा है ।


कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें